अन्य खबरें

राठौड़ ने कोऑप्स से पेड़ लगाने का किया आह्वान

उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतत्र प्रभार) जे पी एस राठौर ने उ0प्र0 कॉपरेटिव बैंक के सभागार में वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत सहकारिता विभाग को 7.60 लाख वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा तैयार की जा रही रणनीति की वीडियो कॉन्फ्रिन्सिंग के माध्यम से गहन समीक्षा की।

उन्होंने कहा है कि बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सहकारिता विभाग के अधिकारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें इसमे जन-प्रतिनिधियों की भी सहभागिता भी सुनिश्चित करें। साथ ही रोपित पौधों को बचाने के लिए जन-जागरूकता भी उत्पन्न् करें।

सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान पौधारोपड़ की सम्पूर्ण तैयारी 19 जुलाई से पूर्व पूर्ण कर ले। इसके लिए व्यवस्थित योजना बनाये। जिले मे तैनात सभी अधिकारी जिला वन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर के उनसे पौधे प्राप्त कर लिये जाये।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने बैंक परिसर में चंदन का पौधा रोपित किया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष उ0प्र0 कॉपरेटिव बैंक जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता राजेश कुमार सिंह ने भी एक-एक पौधा रोपित किया।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close