केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोमवार को पुणे में विभिन्न सहकारी समितियों के अधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने पैक्स के कामकाज की बारीकी से समीक्षा की। मोहोल ने पैक्स के कम्प्यूटरीकरण के बारे में चर्चा की।
सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए मोहोल ने लिखा, “पुणे जिले के भोर तहसिल में केळवडे विविध कार्यकारी सेवा सहकारी सोसायटी और उंबरे विविध कार्यकारी सेवा सहकारी सोसायटी इन दो ‘पैक्स’ का दौरा किया। इस दौरान दोनों पैक्स के पदाधिकारियों के कार्य का विस्तृत जायजा लिया और दोनों पैक्स के संगणकीकरण के बारें में चर्चा की।”