हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने सिरमौर जिले की नोहराधार शाखा में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार।
इस घोटाले के उजागर होने के बाद बैंक के भीतर हड़कंप मच गया, जिसके परिणामस्वरूप सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, दस अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि कुछ कर्मचारियों का तबादला भी कर दिया गया है।
बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मंटा ने इस धोखाधड़ी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि जो भी इस घोटाले में दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे बैंक की साख और ग्राहकों के विश्वास को बहाल किया जा सके।