अन्य खबरें

अमूल दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड बनकर उभरा

ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 में अमूल को ग्लोबली स्ट्रॉन्गेस्ट फूड और डेयरी ब्रांड के रूप में रैंक किया गया है।

इस रिपोर्ट में अमूल ने 100 में से 91 के ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स (बीएसआई) स्कोर और एएए+ रेटिंग प्राप्त की है, जिससे इसका ब्रांड मूल्य 2023 से 11% बढ़कर $3.3 बिलियन हो गया है।

अमूल को हर्शेज के साथ एएए+ रेटिंग दी गई है। हालांकि, हर्शेज की ब्रांड वैल्यू 0.5% घटकर 3.9 अरब डॉलर रह गई है, जिससे उसे इस साल की लिस्ट में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।

अमूल की भारत के डेयरी मार्केट में अच्छी पकड़ है, जहाँ इसकी मिल्क मार्केट में 75%, बटर मार्केट में 85%, और चीज मार्केट में 66% की हिस्सेदारी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close