ताजा खबरेंविशेष

रेपको बैंक का 2023-24 में शानदार प्रदर्शन; शाह को दिया लाभांश का चेक

चेन्नई स्थित रेप्को बैंक ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा।

यह चेक रेप्को बैंक के चेयरमैन ई. संथानम ने व्यक्तिगत रूप से प्रबंध निदेशक ओ.एम. गोकुल की उपस्थित में शाह को दिया।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर बैंक को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी

रेप्को बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। बैंक का कुल कारोबार 17,747 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2024 तक 19,636 करोड़ रुपये हो गया।

मार्च 2024 के अंत तक, रेप्को बैंक की शेयर पूंजी 152.25 करोड़ रुपये थी। भारत सरकार के पास 76.32 करोड़ रुपये हैं, जबकि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक की सरकारों के पास भी बैंक की शेयर पूंजी है। प्रत्यावर्तित और अन्य ‘ए’ श्रेणी के शेयरधारकों के पास 66.22 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी है।

रेप्को बैंक की हालिया सफलताओं को राष्ट्रीय सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में “सर्वश्रेष्ठ एचआर इनोवेशन”, “सर्वश्रेष्ठ निवेश पहल” और “सर्वश्रेष्ठ संग्रह पहल” के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

बैंक अपने परिचालन का विस्तार जारी रखे हुए है, वर्तमान में 108 शाखाओं का नेटवर्क प्रबंधित कर रहा है।
chennee sthit repko baink

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close