अन्य खबरें

एचपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की ऋण योजना जी-20 दस्तावेज में शामिल

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की महिला सशक्तिकरण की दिशा में संचालित बहुआयामी ऋण योजना को जी20 ब्राजील के आधिकारिक दस्तावेज में स्थान मिला है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी देते हुए बैंक के अध्यक्ष देविंद्र श्याम ने खुशी जाहिर की और कहा कि बैंक के इतिहास में पहली बार इस प्रकार की वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि जी20 ब्राजील विश्व शिखर सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक देश का एकमात्र सहकारी बैंक है जिसे इस बैठक में बी20 सदस्य बैंक के रूप में नामित किया गया था।

हाल ही में ब्रासीलिया में संपन्न जी20 ब्राजील बैठक के दौरान, बैंक के अध्यक्ष देविंद्र श्याम और प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने भाग लिया और बैंक द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण और उत्थान की दिशा में ऋण योजना को विश्वभर से आए प्रतिनिधियों के साथ साझा किया।

बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि यह योजना सूक्ष्म, लघु, और मझोले कारोबार को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने में सफल हो रही है। अब तक इस योजना के तहत बैंक ने 26,000 से अधिक महिला ऋणियों को जोड़कर लगभग 56 करोड़ रुपये की राशि वितरित की है।

मांटा ने यह भी बताया कि बैंक ने इन महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उन्हें बेहद नाममात्र के वार्षिक प्रीमियम पर 30 लाख रुपये तक का दुर्घटना सुरक्षा बीमा कवर प्रदान करने की पहल की है। इस बीमा कवर से ऋणधारकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद मिलेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close