कोटा (राजस्थान) स्थित श्री हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति की वार्षिक आम बैठक रविवार को माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति के योगदान की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के रूप में उल्लेखित किया। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष शंभू दयाल सक्सेना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समिति ने शिक्षा के माध्यम से मजदूर वर्ग के जीवन में एक नई रोशनी लाई है।
बिरला ने समिति से आग्रह किया कि वह वंचित और गरीब बच्चों की शिक्षा का समर्थन जारी रखे और उनके जीवन को नए अवसरों से भरने के लिए प्रयासरत रहे।
इस अवसर पर कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने बताया कि समिति के 8,160 शेयरधारक सदस्य हैं, और इसकी शेयर पूंजी बढ़कर 330.94 लाख रुपये हो गई है। समिति का जमा आधार भी 34.56 लाख रुपये से बढ़कर 11,912.20 लाख रुपये हो गया है।