सहकारिता मंत्रालय के सचिव आशीष कुमार भूटानी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में घोषणा की कि नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति अगले दो से तीन महीनों के भीतर घोषित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह नीति अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा। इस नीति का उद्देश्य ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण के तहत आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
भूटानी ने यह भी बताया कि अगले साल फरवरी तक 65,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस) को कम्प्यूटरीकृत कर दिया जाएगा, जिससे इन समितियों के कार्यों में अधिक पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित होगी।