अन्य खबरें

आदित्य-अनघा सहकारी समिति का कारोबार 1600 करोड़ रुपये के पार

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित आदित्य-अनघा मल्टी-स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया और 3.65 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

उक्त वित्त वर्ष में सोसाइटी का जमा आधार 900 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,095 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऋण वितरण 421 करोड़ रुपये से बढ़कर 528 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनिंदा जिलों में संचालित आदित्य-अनघा मल्टी-स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी का 88 शाखाओं का एक विस्तृत नेटवर्क है।

अपनी स्थापना के बाद से, सोसाइटी ने उल्लेखनीय प्रगति की है, और इसका कुल कारोबार 2019-20 में 627 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close