ताजा खबरेंविशेष

संघानी और टीम ने आईसीए डीजी का एनसीयूआई में किया गर्मजोशी से स्वागत

इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस (आईसीए) के महानिदेशक जेरोन डगलस ने बुधवार को दिल्ली स्थित नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के मुख्यालय का दौरा किया।

उनका यह दौरा आगामी संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (आईवाईसी 2025) के वैश्विक लॉन्च, आईसीए ग्लोबल कॉन्फ्रेंस और जनरल असेंबली से पहले हुआ, जो 25 से 30 नवंबर, 2024 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले हैं।

इस दौरान एनसीयूआई के बोर्ड रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का एक प्रमुख हिस्सा भारत के सहकारिता आंदोलन और वैश्विक सहकारी क्षेत्र के बीच तालमेल स्थापित करने पर केंद्रित रहा।

भारत के सहकारिता क्षेत्र के साथ आईसीए की इस सहभागिता का उद्देश्य आईवाईसी 2025 की तैयारी के तहत वैश्विक सहकारी संबंधों को मजबूत करना है। आईसीए-जीसी और जीए जैसे प्रमुख वैश्विक सम्मेलनों के माध्यम से दुनिया भर के सहकारी नेताओं को एक छत के नीचे लाना है, जहां सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने, सहयोग और नेटवर्किंग पर व्यापक चर्चा होगी।

श्री डगलस ने इस अवसर पर भारतीय सहकारी नेताओं के साथ सहयोग को और गहरा करने की आईसीए की गहन रुचि पर जोर दिया और कहा, “भारत का सहकारी क्षेत्र वैश्विक आंदोलन में एक शक्तिशाली ताकत है, और आईवाईसी 2025 की तैयारी के दौरान एनसीयूआई और अन्य भारतीय सहकारी संस्थाओं के साथ हमारा संबंध बेहद महत्वपूर्ण है।”

एनसीयूआई ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए आईसीए-जीसी और जीए की सफलता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। आगामी कार्यक्रमों से सहकारिता आंदोलन पर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्रित होने के साथ, इस क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close