अन्य खबरें

सहयोग मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑप करेगा उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में विस्तार

गोंदिया (महाराष्ट्र) स्थित सहयोग मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी जल्द ही उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अपने व्यवसाय का विस्तार करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है।

“मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तराखंड के देहरादून में शाखाएं खोलने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। अगले कुछ महीनों में इन शाखाओं का उद्घाटन कर दिया जाएगा। स्थानों की पहचान हो चुकी है और वर्तमान में फर्नीचर का काम जारी है,” सोसाइटी के सीएफओ संदीप सिंह भाटिया ने इस संवाददाता को बताया।

उन्होंने कहा, “पहले हमारा कार्यक्षेत्र महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सीमित था, लेकिन अब केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियों से हमें मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में विस्तार की अनुमति मिल गई है।”

फिलहाल, सोसाइटी की 120 शाखाएं हैं, जिनमें से अधिकांश महाराष्ट्र में स्थित हैं और कुछ कर्नाटक में हैं। सोसाइटी का कुल कारोबार लगभग 1,400 करोड़ रुपये का है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में सोसाइटी ने 8.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close