मृदुभाषी और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति दत्ताराम चालके को सर्वसम्मति से सहकार भारती के महाराष्ट्र चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने शशिताई आहिर की जगह ली है।
सहकार भारती के महाराष्ट्र चैप्टर के पदाधिकारियों का चुनाव शिर्डी में आयोजित सहकार भारती के राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान हुआ।
भारतीय सहकारिता संवाददाता से बातचीत में चालके ने उन पर विश्वास जताने के लिए सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उदय जोशी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पचपोर, संस्थापक सदस्य और आरबीआई निदेशक सतीश मराठे तथा अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया।
चालके ने कहा, “सहकार भारती के महाराष्ट्र चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं हमारे राष्ट्रीय नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरा ध्यान राज्य के सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और सहकारी समितियों के सामने आ रही चुनौतियों का समाधान करने पर होगा।”
गौरतलब है कि चालके नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (नेफकॉब) के बोर्ड में भी सेवा दे चुके हैं और मुंबई स्थित अपना सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं।