राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की 68वीं वार्षिक आमसभा पिछले शुक्रवार को हाइब्रिड मोड में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता बैंक की प्रशासक और राजस्थान सहकारिता सचिव मंजू राजपाल ने की।
बैठक में घोषणा की गई कि बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 76.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है और जयपुर में दो नई शाखाएँ खोलने की योजना बनाई है।
अपने संबोधन में राजपाल ने कहा, “बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित सभी नियामक मानकों जैसे सीआरएआर, सीआरआर और एसएलआर का पालन किया है।” उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई 54 पहलों को लागू करने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक संजय पाठक द्वारा प्रस्तुत एजेंडा को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इसके अलावा, 2024-25 के लिए 96.65 करोड़ रुपये के अनुमानित लाभ का लक्ष्य रखा गया है।
2024-25 की योजनाओं में जयपुर में दो नई शाखाएँ खोलने और मध्यम एवं दीर्घकालिक ऋणों का स्वचालन शामिल है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2023-24 के दौरान राज्य के केंद्रीय सहकारी बैंकों ने 31.40 लाख किसानों को 22,344.83 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।