हैदराबाद स्थित सिटीजन को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया और 77.58 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
यह जानकारी सोसाइटी की हाल ही में आयोजित 27वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान साझा की गई। इस अवसर पर सोसाइटी ने अपने शेयरधारकों को 18% लाभांश देने की भी घोषणा की।
सोसाइटी के चेयरमैन एमेरिटस एमएसआरवी प्रसाद और चेयरमैन पी.आर.वी.पी.एस. राजू ने अपने संबोधन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों का विवरण दिया। सोसाइटी के प्रबंध निदेशक के.वी. सुब्बैया ने बताया कि सदस्यों की संख्या बढ़कर 95,872 हो गई है, जो सोसाइटी की निरंतर बढ़ती सदस्यता का संकेत है।
31 मार्च 2024 तक सोसाइटी की शेयर पूंजी 67.48 करोड़ रुपये थी। इस दौरान सोसाइटी का जमा आधार 1,863.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,081.96 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अग्रिम राशि 1,840.80 करोड़ रुपये तक पहुँच गई।
बैठक के समापन में सोसाइटी के निदेशक जे. सत्यनारायण ने सभी का आभार व्यक्त किया।