नवंबर में होने वाले वैश्विक सहकारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहकारिता मंत्रालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस पहल के तहत मंत्रालय ने भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी के बारे में ट्वीट किया, जो इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता होंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मंत्रालय ने लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन, 2024 के प्रभावशाली वक्ताओं से मिलिए- डॉ. उदय शंकर अवस्थी वर्तमान में इफको के प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने 1993 में इस पद को संभाला और इफको को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।”
मंत्रालय ने आगे कहा, “इफको का टर्नओवर 1992-93 में 1,405 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,330 करोड़ रुपये हो गया और कर बाद लाभ 116 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 2,443 करोड़ रुपये हो गया।”
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. अवस्थी ने लिखा, “वैश्विक सहकारिता सम्मेलन में दुनिया भर के सहकारी नेता भाग लेंगे। यह सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। आइए ‘सहकार से समृद्धि’ और भारत की सहकारी समितियों की ताकत के बारे में बात करें।”