अमूल ने प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर रोहित बल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। एक पोस्ट में अमूल ने लिखा, “देश के फैशन डिजाइन आइकन को श्रद्धांजलि।”
63 वर्षीय मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल लंबे समय से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। उनका निधन फैशन जगत ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा है।
रोहित बल का जन्म 8 मई 1961 को श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने अपनी रचनात्मकता से मुगल फैशन को पुनर्जीवित किया और भारतीय परिधान में शाही अंदाज को बखूबी उतारा। उनके उल्लेखनीय योगदान ने भारतीय फैशन को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विशेष पहचान दिलाई।