वामनिकॉम ने गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) और बजाज ऑटो के साथ मिलकर 15 नवंबर 2024 को 71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह उत्सव के तहत ‘द क्लीन फ्यूल रैली’ का आयोजन किया।
वामनिकॉम की निदेशक डॉ. हेमा यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान की पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर किया गया। इस पहल में 31वीं और 32वीं पीजीडीएम-एबीएम बैच के छात्र, साथ ही शिक्षक और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
यह रैली पुणे के बजाज ऑटो प्लांट से शुरू होकर पुणे स्थित वामनिकॉम परिसर में पहुंची। बजाज ऑटो द्वारा समर्थित इस रैली में दुनिया की पहली सीएनजी-पावर्ड मोटरसाइकिल- बजाज फ्रीडम 125 को भी पेश किया गया।
इस मोटरसाइकिल में 2 किलोग्राम सीएनजी टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक का अभिनव डिज़ाइन है, जो सीएनजी पर 102 किमी/किलोग्राम और पेट्रोल पर 65 किमी/लीटर की असाधारण माइलेज प्रदान करता है, जिससे यह दक्षता और पर्यावरण अनुकूलता का प्रतीक बन गया है।
रैली पुणे, मुंबई, सूरत, आनंद, और दिल्ली जैसे शहरों से होते हुए 1,678 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका उद्देश्य हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना है।
यह रैली राष्ट्रीय दूध दिवस, 26 नवंबर 2024 को दिल्ली में समाप्त होगी। इस रैली में जीसीएमएमएफ से 12 प्रतिभागियों का समूह और वामनिकॉम के पूर्व छात्र शुभेन्द्र द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह रैली न केवल दूध क्रांति के जनक डॉ. कुरियन के योगदान को सम्मानित करती है बल्कि यह सहकारिता क्षेत्र की क्षमता को भी उजागर करती है, जो नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।