अन्य खबरें

चेवयूर सर्विस को-ऑप बैंक का चुनाव सुर्खियों में

चेवयूर सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में हुई हिंसा के खिलाफ विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने सहकारी क्षेत्र में राज्य सरकार को समर्थन वापस लेने की घोषणा की है।

सतीसन ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) पर चुनाव में हिंसा और मतदाताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी गड़बड़ी में सहयोग किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सहकारिता मंत्री वी.एन. वसवन को इस घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए इसे “सहकारी लोकतंत्र की हत्या” बताया।

सतीसन ने आरोप लगाया कि 5,000 वैध मतदाताओं को मतदान से रोका गया, जबकि “अपराधियों” को मतदान केंद्र में प्रवेश कराया गया। उन्होंने दावा किया कि इसी तरह के तरीकों का उपयोग कर राज्यभर में सहकारी बैंकों पर कब्जा किया जा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर सीधा हमला करते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close