पंजाब में डायअमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक की भारी कमी के चलते नैनो डीएपी की मांग में तेजी आई है। इफको के राज्य प्रबंधक हरमेल सिंह सिद्धू ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में नैनो डीएपी की बिक्री 3.25 लाख बोतलें पहुंच गई, जो पिछले साल की 1.5 लाख बोतलों से दोगुनी है।
नैनो डीएपी की कीमत केवल 600 रुपये प्रति बोतल है, जबकि पारंपरिक डीएपी की कीमत 1,350 रुपये प्रति बैग है। इफको का लक्ष्य 10 लाख बोतलों की वार्षिक बिक्री का है।
गेंहूं की बुवाई के लिए आदर्श समय 1–15 नवंबर के दौरान 30% डीएपी की कमी के बावजूद किसान लगातार बुवाई कर रहे हैं।