कर्नाटक स्थित श्री बीरेश्वर मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी ने रायचूर और कोलिगुड्डा (शेगुनाशी) में दो नई शाखाओं का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही सोसाइटी की शाखाओं की कुल संख्या 221 हो गई है।
इन शाखाओं का उद्घाटन डॉ. महंतप्रभु महास्वामीजी, शांता मल्ल शिवाचार्य और रचोटी शिवाचार्य स्वामीजी की उपस्थिति में किया गया।
श्री बीरेश्वर कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी दक्षिण भारत की अग्रणी मल्टी-स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी है।
सोसाइटी का कारोबार लगभग 7,000 करोड़ रुपये के करीब है।