अन्य खबरें

तमिलनाडु के जिला सहकारी बैंकों का कारोबार 93,000 करोड़ रुपये के पार

तमिलनाडु के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) ने 2023-24 वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते हुए 93,612 करोड़ रुपये का कुल कारोबार हासिल किया है।

इन बैंकों ने लगभग सभी वित्तीय मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, हालांकि लाभ में मामूली गिरावट दर्ज की गई। 2022-23 में इन बैंकों ने 329 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था, जो 2023-24 में घटकर 270 करोड़ रुपये रह गया।

बैंकों का जमा आधार 2022-23 में 39,572 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 41,092 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही, अग्रिम राशि में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो 44,752 करोड़ रुपये से बढ़कर 52,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के सभी डीसीसीबी ने लाभ अर्जित किया। चेन्नई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने सबसे अधिक 40.17 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जबकि तिरुनेलवेली जिला बैंक ने सबसे कम 1.07 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया।

शाखा नेटवर्क की बात करें तो तिरुचिरापल्ली डीसीसीबी की सबसे अधिक 75 शाखाएं हैं, जबकि नीलगिरी जिला सहकारी बैंक की सबसे कम 22 शाखाएं हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close