केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नेमोम सर्विस कोऑपरेटिव बैंक में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले को लेकर पुलिस और सहकारिता विभाग को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस घोटाले में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य की कई अन्य क्रेडिट सहकारी समितियां विवादों में रही हैं और उन पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।