प्रतिष्ठित रॉशडेल पायोनियर्स अवार्ड से सम्मानित होने के बाद इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी का इफको मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर इफको के फंक्शनल डायरेक्टर, जीएम, एजीएम से लेकर जूनियर स्टाफ तक सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
डॉ. अवस्थी यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले यह सम्मान अमूल के संस्थापक डॉ. वर्गीज कुरियन को मिला था। 2000 में शुरू किया गया यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) द्वारा उन व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय और अभिनव कार्य किए हों।
रॉचडेल पायनियर्स अवार्ड सहकारी क्षेत्र में ऐसी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को मान्यता देता है, जिनसे सदस्यों को विशेष लाभ हुआ हो।
डॉ. अवस्थी के नेतृत्व में इफको ने सहकारी क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, यह सम्मान उसी का प्रतीक है। यह पल इफको परिवार के लिए गर्व और खुशी का क्षण है।