कन्नूर में हाल ही में आयोजित केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (केरल बैंक) की वार्षिक कार्य योजना के शुभारंभ समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य की सहकारी समितियों में जमा राशि की सुरक्षा का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा समर्थित डिपॉजिट गारंटी बोर्ड और कोऑपरेटिव रेस्टोरेशन फंड के माध्यम से जमाकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री ने केरल बैंक की पिछले पांच वर्षों में हुई प्रगति की सराहना की और बैंक की भूमिका को प्रमुख बताते हुए नाबार्ड के कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) योजना के तहत प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को ऋण देने की प्रशंसा की।
केरल बैंक की कार्य योजना में तकनीकी उन्नति, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को समर्थन, लाभप्रदता में वृद्धि, और पैक्स को मार्गदर्शन देने जैसे लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री वी.एन. वासवन ने की। कार्यक्रम में पैक्स को सम्मानित किया गया और प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक बैजू एन. कुरुप, केरल बैंक के अध्यक्ष गोपी कोट्टमुरिकल और सीईओ जोर्टी एम. चाको भी उपस्थित थे।