गुजरात के कैरा जिला सहकारी बैंक (केडीसीसी बैंक) को गोवा में आयोजित एक समारोह के दौरान तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
बैंक को “बेस्ट बैंक ऑफ द ईयर” और “बेस्ट बैंक ऑफ द ईयर – डिजिटल बैंकिंग” पुरस्कार मिले, जबकि बैंक के चेयरमैन तेजस पटेल को “बेस्ट चेयरमैन ऑफ द ईयर” का सम्मान प्रदान किया गया।
ये पुरस्कार नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के चेयरमैन दिलीप संघानी और गोवा के विधायक संकल्प आमोलकर ने संयुक्त रूप से प्रदान किए। इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन तेजशकुमार बी. पटेल, उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह बी. परमार और निदेशक मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कैरा जिला सहकारी बैंक को यह सम्मान डिजिटल बैंकिंग में नवाचार के लिए दिया गया, जिसमें व्हाट्सऐप बैंकिंग, टैबलेट बैंकिंग, लोन मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस), डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस), और अन्य विशेष बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं।
गुजरात का यह प्रमुख सहकारी बैंक खेड़ा जिला, आनंद जिला और महिसागर जिले के बालासिनोर और वीरपुर तालुका में बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। ये पुरस्कार सहकारी बैंकिंग में उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को उजागर करते हैं।