पुणे स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (वेमनिकॉम) के पीजीडीएम-एबीएम छात्र दिग्विजय वाखरे ने अपनी सफलता से संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। उनका चयन भारतीय तटरक्षक बल, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में सहायक कमांडेंट (क्लास 1 राजपत्रित अधिकारी) के रूप में हुआ है।
दिग्विजय वाखरे की इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को साबित किया है। साथ ही, यह वेमनिकॉम की शिक्षा प्रणाली और नैतिक मूल्यों की उत्कृष्टता का भी परिचायक है।
वेमनिकॉम का उद्देश्य ऐसे पेशेवरों को विकसित करना है, जो राष्ट्र की प्रगति और सहकारी क्षेत्र में योगदान दे सकें।
इंडियन कोऑपरेटिव ने भी दिग्विजय वाखरे को उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।