तेलंगाना स्थित गायत्री कोऑपरेटिव अर्बन बैंक ने 30 नवंबर 2024 तक 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया।
बैंक का जमा आधार 1,703 करोड़ रुपये और ऋण वितरण 1,307 करोड़ रुपये रहा, जिससे कुल कारोबार 3,011.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
बैंक की इस उपलब्धि पर सीईओ वनमाला श्रीनिवास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमने केवल 30 दिनों में 100 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है।”
2000 में स्थापित यह बैंक लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।