कर्नाटक सरकार के सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अजय नागभूषण (आईएएस) ने हाल ही में दक्षिण भारत की सबसे बड़ी बहु-राज्यीय सहकारी क्रेडिट सोसाइटी- श्री बीरेश्वर कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, एग्जाम्बा (मल्टी-स्टेट) के मुख्यालय का दौरा किया।
इस मौके पर उन्होंने सोसाइटी के कार्य संचालन की समीक्षा की और इसकी प्रगति के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ. नागभूषण ने प्रबंधन को प्रेरित किया कि वे सदस्यों के लाभ हेतु मूल्य-वर्धित सेवाओं का विस्तार करें, जिससे सोसाइटी की सेवाओं में और सुधार हो सके।
सोसाइटी के जनरल मैनेजर (कार्यवाहक) बहादुर ए. गुरव ने डॉ. नागभूषण के सुझावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सोसाइटी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे कर्नाटक और दक्षिण भारत में सहकारी क्षेत्र का अग्रणी संस्थान बताया।
इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष जयनंद बी. जाधव, उपाध्यक्ष सिद्राम एम. गडाडे, निदेशक मंडल के अन्य सदस्य, वरिष्ठ अधिकारियों समेत अन्य लोग मौजूद थे।