राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले सप्ताह नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में नागपुर नागरिक सहकारी बैंक के 2025 कैलेंडर का विमोचन किया।
इस कैलेंडर को आरएसएस की शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में समर्पित किया गया है। इसमें आरएसएस से जुड़ी महत्वपूर्ण स्थलों को प्रमुखता दी गई है, जैसे कि मोहिते दरवाजा में स्थित आरएसएस का पहला मुख्यालय, आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बालिराम हेडगेवार का निवास, उनके वैचारिक योगदान, श्री माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) की समाधि स्थल, रेशिमबाग में स्थित स्मृति मंदिर आदि।
कार्यक्रम की शुरुआत बैंक के अध्यक्ष प्रो. संजय भेन्डे ने स्वागत भाषण से की, जिसमें उन्होंने बैंक के बोर्ड सदस्यों का परिचय दिया और बैंक की पहल एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की।