ताजा खबरें

इफको एमडी का नव वर्ष संदेश: पिछले साल की उपलब्धियां और 2025 के लिए लक्ष्य निर्धारित

हर साल की तरह इस साल भी न्यू ईयर के मौके पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी ने इफको से जुड़ी उपलब्धियों और आने वाले वर्ष 2025 के लिए लक्ष्य का वर्णन करते हुए एक संदेश जारी किया है। हम उनका यह संदेश नीचे हूबहू प्रस्तुत कर रहे हैं- संपादक

मित्रों

आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

वर्ष 2025 आप सबके लिए सुखद और मंगलमय हो। नव वर्ष 2025 में कदम रखते हुए मुझे आशा है कि हम सब पेशेवर ऊंचाइयों को छूते हुए सफलता के नये मानक स्थापित करेंगे।

इफको के लिए वर्ष 2024 किसानों की आय बढ़ाने, अत्याधुनिक कृषि-प्रौद्योगिकियों को विकसित करने और सहकारी मूल्यों के प्रति समर्पण का वर्ष रहा है।

हमारे लिए गौरव की बात है कि अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) के 130 साल के इतिहास में पहली बार आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारिता सम्मेलन 2024 का आयोजन भारत में हुआ, जिसकी मेजबानी इफको ने की।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की गरिमामयी उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रधानमंत्री जी की नमो ड्रोन दीदी की पहल के अनुसरण में इफको ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आधुनिक कृषि के महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में विकसित करने के लिए 300 महिला किसानों को नमो ड्रोन दीदी के रूप में ड्रोन प्रशिक्षण प्रदान किया। इस क्रम में हमने 1764 से अधिक ग्रामीण ड्रोन उद्यमियों को भी प्रशिक्षित किया है। किसानों के बीच नैनो उर्वरकों की स्वीकार्यता को बढ़ाने और इस बारे में जागरूकता लाने हेतु इफको ने नैनो मॉडल गांव/क्लस्टर परियोजना की शुरुआत की है। इस परियोजना के तहत ग्रामीण उद्यमियों द्वारा किसान ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरकों और बायोस्टिमुलेंट का छिड़काव किया जाता है। अब तक 4 लाख एकड़ क्षेत्र को शामिल करते हुए 202 चयनित ग्राम समूहों में किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका की 3 लाख से अधिक बोतलें उपलब्ध करायी गई हैं। इनके प्रचार-प्रसार हेतु व्हाट्सऐप के माध्यम से 6 करोड़ किसानों तक नैनो उर्वरक संबंधी वीडियो पहुंचाए गए है। मैं इसके लिए निपणन और आईटी टीम को साभुताद देता हूं।

साथियो, मुझे यह बताते हुए खुशी है कि इफको नैनो यूरिया प्लस और इफको नैनो डीएपी से देश के किसानों को बहुत अच्छी फसल मिल रही है। देश के साथ-साथ विदेशी बाजारों में नैनी उर्वरकों की बिक्री जोर पकड़ रही है। हमने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ वर्ष 2024 के दौरान इफको नैनो यूरिया (तरल) / नैनो डीएपी (तरल) की 2.55 करोड़ से अधिक बोतलों की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28% अधिक है। इससे सब्सिडी के मद में लगभग ₹ 2948 करोड़ की बचत होने का अनुमान है। हमने नैनो यूरिया/नैनो डीएपी की 2,36,000 से अधिक बोतलों का निर्यात किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 201% अधिक है।

इफको टीम के अथक प्रयास और समर्पण से उत्कृष्ट प्रचालन करते हुए हमने दिसंबर 2024 तक 70.88 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन किया है, जिसमें 36.28 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 34.60 लाख मीट्रिक टन एनपीके/डीएपी/जल विलेय उर्वरक और विशेष उर्वरक शामिल है। इफको सागरिका दानेदार और तरल उर्वरक की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 22% की सराहनीय वृद्धि दर्ज की गई है। मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि हमारा कर पूर्व लाभ 3000 करोड़ से अधिक होने की आशा है। इस वर्ष के शानदार उत्पादन और बिक्री आंकड़ों के लिए मैं आप सबको हृदय से बधाई देता हूं।

दोस्तो, इफको शीघ्र ही मिट्टी में प्रयुक्त होने वाला दानेदार नैनो एनपीके उर्वरक लॉन्च करने जा रहा है। इससे प्राथमिक पोषक तत्वों की उपयोग दक्षता के साथ संतुलित पोषण को बढ़ावा मिलेगा। नैनो एनपीके उर्वरक में मैग्रीशियम, सल्फर, जिंक और कॉपर प्रचुर माला में होने के कारण फसल उत्पाद‌कता बढ़ेगी और पोषक तत्वों की क्षति कम होगी। देश में कृषि-खाद्य क्षेल में क्रांति लाने के लिए नैनो तकनीक, ड्रोन तकनीक, एआई और डेटा एनालिटिक्स को एकीकृत करके टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इफको के वैज्ञानिकों/कृषि विज्ञानियों, इंजीनियरों, देश भर के संयंत्लों और विभिन्न कार्यालयों की बिक्री/विपणन टीमों की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के कारण यह सब संभव हो सका है।

इस अवसर पर मैं सभी संयुक्त उद्यमों, सहायक कंपनियों और सहयोगियों के प्रदर्शन की सराहना करता हूं और इफको की सफल यात्रा के महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में उनके सहयोग और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।

इफको, किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सहकारी समितियों और किसानों की सेवा में तत्पर रहते हुए प्रधानमंली जी के “सहकार से समृद्धि”, “आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर कृषि” के संकल्प के लिए भी प्रतिबद्ध है।

मिलो, मुझे आईसीए सम्मेलन 2024 के दौरान रोशडेल पायनियर्स अवॉर्ड तथा सहकार भारती द्वारा “फर्टिलाइजर मैन ऑफ इंडिया” का खिताब प्राप्त हुआ। मैं यह सम्मान इफको के अपने सभी साथियों को समर्पित करता हूं। किसानों की भलाई के लिए अथक प्रयास कर रहे इफको के सभी कर्मचारियों और प्रबंधन के अटूट समर्थन और समर्पण के कारण ही यह संभव हुआ है। मैं आपको यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने और देश के कृषि क्षेल में बदलाव लाने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को विकसित करने की दिशा में इफको आगे भी काम करना जारी रखेगा।

मित्रो, कृषक परिवारों के साथ आधुनिक कृषि की इस याना में हमारे समक्ष अनेक चुनौतियां और बाधाएं आईं लेकिन आप सबके एकजुट प्रयासों के कारण हम प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहे।

आइए, हम सब मिलकर उत्कृष्टता की अपनी यात्रा को जारी रखें। आशा है कि नया साल 2025 इफको के लिए नवाचार, सहयोग और सफलता के नये अवसर लेकर आएगा। पुनः आपको और आपके परिवार को सुखद, समृद्ध और मंगलमय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

डॉ. उदय शंकर अवस्थी
प्रबंध निदेशक, इफको

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close