कर्नाटक स्थित श्री बीरेश्वर को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, एक्सम्बा ने पिछले सप्ताह तीन नई शाखाओं का उद्घाटन किया। ये शाखाएं चितागुप्त (बीदर), बसवेश्वर नगर (बेंगलुरु सिटी), और बेंगलुरु ग्रामीण जिले में खोली गई हैं।
इस अवसर पर सोसाइटी के कार्यवाहक जनरल मैनेजर बहादुर ए. गुरव ने बताया कि इन शाखाओं का उद्घाटन सोसाइटी के संस्थापक अन्नासाहेब जोल्ले और शशिकला जोल्ले के पुत्र ज्योतिप्रसाद जोल्ले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया।
इन नई शाखाओं के खुलने के बाद, सोसाइटी की कुल शाखाओं की संख्या 224 हो गई है।
उद्घाटन समारोह में स्वामीजी, स्थानीय नेता, और सहकारी क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित रहे। बीजेपी किसान मोर्चा की उपाध्यक्ष भारती मल्लिकार्जुन ने सोसाइटी की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी की सेवा गुणवत्ता निजी बैंकों से भी बेहतर है।