अन्य खबरें

मेहसाणा में एपीएमसी अधिकारी पकड़ा गया रिश्वत लेते

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 11 जनवरी 2025 को सतलासना के एपीएमसी गोदाम में कार्रवाई करते हुए कल्याणजी उर्फ कालाजी मासाजी ठाकोर को 4,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना के तहत मूंगफली की खरीद में हो रही अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की गई।

शिकायतों के अनुसार, सहकारी समिति के सदस्य कृषि उपज की स्वीकृति के लिए प्रति वाहन 2,000 से 6,000 रुपये तक की रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत न देने वाले किसानों की फसल को घटिया बताकर अस्वीकार कर दिया जाता था।

एसीबी ने पुख्ता सूचना के आधार पर एक डमी ग्राहक का उपयोग कर इन आरोपों की जांच की। इस ऑपरेशन के दौरान, कल्याणजी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया और रिश्वत की पूरी राशि मौके पर बरामद की गई।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close