बिहार की प्रमुख विपणन सहकारी संस्था- बिस्कोमॉन के निदेशक मंडल का चुनाव एक बार फिर टल गया है। अब यह चुनाव 16 जनवरी 2025 के बजाय 24 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। इस चुनाव में सहकारी क्षेत्र के दो बड़े नेता, बिस्कोमॉन के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) के अध्यक्ष विशाल सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के तहत सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने चुनाव कार्यक्रम में संशोधन की जानकारी दी है। यह बदलाव एमएससीएस नियमों के तहत किया गया है, क्योंकि इस चुनाव में एक उम्मीदवार की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई थी। मृतक उम्मीदवार विष्णुदेव राय के निधन के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ा।
इस चुनाव में कुल 269 मतदाता मतदान के अधिकार के साथ भाग लेंगे, जिनमें 182 बिहार और 87 झारखंड से हैं। सुनील कुमार सिंह सहकारी क्षेत्र में एक अनुभवी नेता हैं और वह कृभको तथा नेफेड के बोर्ड पर भी थें। वहीं, विशाल सिंह, जो स्वर्गीय अजीत सिंह के पुत्र हैं, वर्तमान में एनसीसीएफ के अध्यक्ष हैं।
चर्चा है कि सुनील कुमार सिंह के पैनल से जुड़े कई अनुभवी सहकारी नेता अब विशाल सिंह के खेमे में शामिल हो गए हैं। इनमें गोपालगंज डीसीसीबी के अध्यक्ष महेश राय, मधुबनी के सहकारी नेता नवेंद्र झा, छपरा के सहकारी नेता दिनेश सिंह, मुंगेर जनाई डीसीसीबी अध्यक्ष की बेटी निशा कुमार समेत अन्य शामिल हैं।
संशोधित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, उम्मीदवार 15 और 16 जनवरी 2025 के बीच अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
वैध नामांकनों की सूची 17 जनवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवार 18 जनवरी 2025 तक अपने नाम वापस ले सकते हैं, और इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
मतदान 24 जनवरी 2025 को होगा, और मतगणना उसी दिन पूरी होगी। चुनाव के परिणाम 27 जनवरी 2025 को सहकारी चुनाव प्राधिकरण की मंजूरी के बाद घोषित किए जाएंगे।
इसके बाद, नवगठित बोर्ड की बैठक और पदाधिकारियों के चुनाव के लिए वैध नामांकन की सूची 30 जनवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी। पदाधिकारियों के चुनाव के परिणाम भी सहकारी चुनाव प्राधिकरण की मंजूरी के बाद घोषित किए जाएंगे।