अन्य खबरें

एल एंड टी चेयरमैन के बयान पर अमूल का मजाकिया पलटवार

अमूल ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने अनोखे अंदाज में एक दिलचस्प डूडल पेश किया है। उन्होंने लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन के विवादित 90 घंटे के कार्यसप्ताह के सुझाव पर कटाक्ष करते हुए यह डूडल बनाया है।

डूडल में अमूल ने यह दर्शाया कि उनके मिल्क और बटर प्रोडक्ट्स डेली ब्रेड के साथ मिलकर बेहतरीन नाश्ता तैयार करते हैं। इस सरल लेकिन प्रभावी संदेश के जरिए उन्होंने व्यस्त जीवनशैली में भोजन का महत्व रेखांकित किया है।

अमूल ने डूडल के माध्यम से न केवल एल एंड टी चेयरमैन के बयान पर तंज कसा, बल्कि ‘एल’ और ‘टी’ अक्षरों को बोल्ड कर कंपनी का सीधा संदर्भ भी दिया। डूडल में लिखा गया है: लेबर & टोइल? यह मजाकिया नारा उन पर सवाल उठाता है, जो अतिरिक्त कार्य घंटों के पक्ष में हैं और वर्क-लाइफ बैलेंस के महत्व को नजरअंदाज करते हैं।

अमूल का यह मजेदार और चुटीला अंदाज, एक बार फिर जनता के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close