ताजा खबरेंविशेष

मुंबई: सहकारी बैंकों के भविष्य पर होने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे शाह

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय, महाराष्ट्र सहकारिता विभाग और एनयूसीएफडीसी (एनयूसीएफडीसी) संयुक्त रूप से 24 जनवरी 2025 को मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को में “सहकारी बैंकों और क्रेडिट समितियों के समक्ष चुनौतियाँ और आगे का मार्ग” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान अंधेरी में स्थित एनयूसीएफडीसी के नए कार्यालय का भी उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह में एनयूसीएफडीसी के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री मुरलीधर मोहोळ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी उपस्थित रहेंगे।

महाराष्ट्र सहकारिता विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारतीय सहकारिता से बातचीत में बताया, “कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं और इसे सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। हमें करीब 3,000 सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसाइटीज से जुड़े प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।”

अधिकारी ने आगे कहा, “कार्यक्रम में सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसाइटीज के सामने आने वाली चुनौतियां, जैसे नियामक अनुपालन, सुशासन, डिजिटल परिवर्तन और वित्तीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। ये संस्थान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्थन देने, किसानों को सशक्त बनाने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनके कुशल संचालन से देश के विकास में योगदान सुनिश्चित होगा।”

कार्यक्रम में सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसाइटीज के प्रतिनिधि, सहकारी बैंकिंग विशेषज्ञ, नीति निर्माता और अन्य प्रमुख हितधारक शामिल होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के जश्न के साथ यह कार्यक्रम सहकारी बैंकिंग और क्रेडिट सोसाइटीज क्षेत्र में बदलाव लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

महाराष्ट्र के अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों का कुल कारोबार 2.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close