शरद गंगल को एक बार फिर महाराष्ट्र स्थित टीजेएसबी सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में वैभव सिंगवी को भी पुनः उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
टीजेएसबी सहकारी बैंक देश के सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में अग्रणी बैंक है। बैंक का कारोबार 23,000 करोड़ रुपये से अधिक है और वित्त वर्ष 2023-24 में 216 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया।
भारतीय सहकारिता से बातचीत के दौरान, शरद गंगल ने अपने पुनर्निर्वाचन पर खुशी जाहिर करते हुए बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं बोर्ड सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे बैंक का अध्यक्ष चुना। मैं उनकी और हमारे शेयरधारकों की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगा।”
गंगल ने बैंक की आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्नत तकनीकों का उपयोग करके संचालन और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य ध्यान आधुनिक तकनीकों को अपनाकर प्रक्रियाओं को सरल बनाने और ग्राहक संतुष्टि में सुधार करने पर रहेगा। साथ ही, हम लाभप्रदता बढ़ाने का लक्ष्य भी रखेंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से सावंतवाड़ी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक, गोवा, के टीजेएसबी सहकारी बैंक में विलय की मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा, “हम अन्य संघर्षरत सहकारी बैंकों को भी अपने अधीन लाकर उनके पुनरुद्धार और दीर्घकालिक स्थिरता को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
शरद गंगल का करियर 40 वर्षों से अधिक के नेतृत्व अनुभव से समृद्ध है। उन्होंने 1984 में एशियन पेंट्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की और बाद में बोहरिंगर मैनहेम, कैडबरी श्वेप्स, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस और थर्मैक्स इंडिया लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं।
वैभव सिंगवी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनके पास 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह जोशी-बेड़ेकर कॉलेज में 15 वर्षों तक फैकल्टी सदस्य रहे और स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 20 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया। 2019 से वह टीजेएसबी बैंक के निदेशक हैं और 2022 से उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं।
सहकार भारती के महाराष्ट्र चैप्टर के अध्यक्ष दत्ताराम चालके ने टीजेएसबी सहकारी बैंक के नव-निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बैंक के मुख्यालय, ठाणे में आयोजित पहली बोर्ड बैठक में सम्मानित किया।