अहमदनगर (महाराष्ट्र) स्थित श्री रेणुकामाता मल्टीस्टेट को-ऑप अर्बन क्रेडिट सोसाइटी ने हाल ही में अपने मुख्यालय में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके साथ ही, महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।
यह स्वास्थ्य शिविर प्रयास ग्रुप, नाना-नानी ग्रुप और सुरभि हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इस पहल के तहत लगभग 300 महिलाओं का मुफ्त हेल्थ चेकअप किया गया। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर मिला और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जयंती भालेराव ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, संगठन द्वारा महिलाओं के लाभ के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
डॉ. सुलभा पवार ने महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व को रेखांकित करते हुए, उन्हें अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. वैभव अजमेरे, डॉ. सुलभा पवार, नरेंद्र अंकुश, प्रयास ग्रुप की संस्थापक अल्का मुंदड़ा, चेयरपर्सन रजनी भंडारी, नाना-नानी ग्रुप की चेयरपर्सन जया गायकवाड़ और रेणुका भालेराव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।