बिहार मार्केटिंग कोऑपरेटिव- बिस्कोमॉन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोऑपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी (सीईए) के अध्यक्ष डी.के. सिंह और उपाध्यक्ष आर.के. गुप्ता 22 जनवरी 2025 को पटना पहुंचे। आज, 23 जनवरी 2025 को, वे कलेक्टरेट कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर, प्रशासक और बिस्कोमॉन के सीईओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया के तहत सुरक्षा प्रबंध, लॉजिस्टिक तैयारियों और चुनावी प्रोटोकॉल के पालन पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बिस्कोमॉन के निदेशक मंडल का चुनाव 24 जनवरी 2025 को होने वाला है।
भारतीय सहकारिता से बातचीत में बिस्कोमॉन के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखें। उन्होंने कहा, “मुझे बिहार और झारखंड के प्रतिनिधियों का मजबूत समर्थन है। कोई भी मुझे इन चुनावों में नहीं हरा सकता।”
उन्होंने आरोप लगाया कि उनका आरजेडी से जुड़ाव होने के कारण उन्हें पद से हटाने के लिए सरकारी संसाधनों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को पांच बार स्थगित किया जाना इसी प्रयास का हिस्सा है।
इस चुनाव में सुनील कुमार सिंह और एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह आमने-सामने हैं। यह चुनाव सहकारी और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों नेता अपनी विरासत और प्रभाव का इस्तेमाल कर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं।
दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने पैनल तैयार कर लिए हैं और मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, 17 निदेशक पदों के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन पदों का फैसला 269 मतदाता करेंगे।
गौरतलब है कि बिस्कोमॉन के चुनाव पहले कई बार स्थगित हो चुके हैं। हालांकि, सीईए की सक्रिय भागीदारी और मौजूदा तैयारियों को देखते हुए, इस बार चुनाव के सुचारू और समय पर संपन्न होने की पूरी संभावना है।