इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार को नैनो उर्वरकों के प्रचार-प्रसार और विशेष रूप से वर्षा आधारित एवं सूखा प्रभावित कृषि क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ ड्रायलैंड एग्रीकल्चर (आईएसडीए) द्वारा ऑनरेरी फेलो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान पहली बार किसी कृषि या उर्वरक उद्योग से जुड़े व्यक्ति को प्रदान किया जा रहा है, जिससे इस पुरस्कार की विशिष्टता और बढ़ जाती है।
यह पुरस्कार 29 जनवरी 2025 को आईसीएआर-सीआरआईडीए, हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि योगेंद्र कुमार ने नैनो उर्वरकों के लाभों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए पूरे भारत में सैकड़ों बैठकें आयोजित की हैं।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी ने योगेंद्र कुमार और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी है।