ताजा खबरेंविशेष

शाह ने जनहितैषी बजट के लिए पीएम और एफएम को सराहा

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बजट-2025 को विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सिलसिलेवार पोस्ट्स में अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।

किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती को बधाई देता हूँ।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश का मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के दिल में है। उन्होंने कहा कि 12 लाख रूपए तक की आय पर शून्य आयकर की प्रस्तावित छूट मध्यम वर्ग के वित्तीय कल्याण की दिशा में बेहद मददगार साबित होगी।

अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 किसान कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के संकल्प का प्रतिबिंब है। बजट में 100 सबसे कम फसल उत्पादकता वाले जिलों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ की घोषणा से लगभग 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही, ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ व ‘कपास उत्पादकता मिशन’ से किसानों की समृद्धि व पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बजट से लेकर कैबिनेट तक, मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों के केंद्र में किसान होते हैं। यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए बजट-2025 में सरकार ने असम में 12.7 लाख मीट्रिक टन की क्षमता का यूरिया प्लांट खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत लोन की राशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय से किसानों को बहुत राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इससे स्टार्ट-अप्स बढ़ेंगे और मैन्युफैक्चरिंग हब्स फलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत के विज़न को आगे बढ़ाने की दिशा में इस बजट में फुटवियर, चमड़े और खिलौना बनाने वाले उद्योगों पर फोकस रखा गया है जिससे ज़मीनी स्तर पर नौकरियों का सृजन होगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बजट-2025 में देश के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को नई उड़ान देने का काम किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close