![](https://www.bhartiyasahkarita.com/wp-content/uploads/2025/02/money-copy-750x422-1.jpeg)
लखनऊ मुख्यालय वाली ‘ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ द्वारा निवेशकों को अधिक रिटर्न का वादा कर ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत यह संस्था 16 सितंबर 2016 को शुरू हुई थी और हरियाणा सहित कई राज्यों में अपनी शाखाएँ स्थापित कर चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह संस्था मल्टी-लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) मॉडल के जरिए निवेशकों को आकर्षित करती थी।
संस्था ने फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट योजनाओं के तहत लोगों को ऊंचे रिटर्न का झूठा आश्वासन दिया और उनकी गाढ़ी कमाई लूट ली। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े का नाम भी सामने आ रहा है, जिन्होंने इस संस्था का प्रचार-प्रसार किया था।
इस सहकारी संस्था की 250 से अधिक शाखाएँ हैं। धोखाधड़ी के खुलासे के बाद निवेशकों में भारी आक्रोश है और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।