![](https://www.bhartiyasahkarita.com/wp-content/uploads/2025/02/chandrapur-copy-750x370-1.jpeg)
महाराष्ट्र स्थित चंद्रपुर अर्बन मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के निदेशक मंडल के सभी सात सदस्य निर्विरोध चुने गए।
निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में रोहित बोम्मावर, नेमाजी आत्माराम, अमित नानाजी, प्रतीक विलास, शुभांगी अमोल, मनीषा अतुल और संदीप भाउराव शामिल हैं।
अब 19 फरवरी 2025 को सोसाइटी के पदाधिकारियों का चुनाव होगा, जिसके बाद सहकारी चुनाव प्राधिकरण की मंजूरी मिलने पर आधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि इस सोसाइटी का कार्यक्षेत्र महाराष्ट्र और कर्नाटक है।