अन्य खबरें

उत्तराखंड: आईवाईसी 2025 की गतिविधियों का कैलेंडर जारी

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड में पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित एक कार्यशाला में की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्यक्रम में वार्षिक कार्ययोजना और गतिविधि कैलेंडर भी लॉन्च किया गया।

अपने संबोधन में डॉ. रावत ने “किसान कल्याण दीनदयाल ऋण योजना” और “लखपति दीदी योजना” जैसी पहलों पर प्रकाश डाला, जिनके तहत 1 लाख महिलाओं को ऋण देकर सशक्त बनाया गया है। उन्होंने उत्तराखंड को सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण में अग्रणी राज्य बताते हुए कहा कि सरकार राज्य के 42 पर्वतीय ब्लॉकों में 100% जैविक खेती के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य सरकार मार्च 2025 तक 400 नई बहुउद्देश्यीय समितियों की स्थापना करने और चार सहकारी मेलों के आयोजन की योजना बना रही है। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close