ताजा खबरें

कृभको ने हाई-टेक आलू प्रसंस्करण इकाई के लिए फार्म फ्राइट्स से मिलाया हाथ

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) और नीदरलैंड की प्रतिष्ठित कंपनी फार्म फ्राइट्स ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अत्याधुनिक आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस हाई-टेक इकाई की स्थापना से न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

समझौते पर कृभको की ओर से प्रबंध निदेशक एम.आर. शर्मा और फार्म फ्राइट्स की ओर से अध्यक्ष पीटर डी ब्रुइजन ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कृभको के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह समेत कई निदेशक व अधिकारी उपस्थित रहे।

परियोजना के तहत नीदरलैंड की उन्नत किस्मों, सैंटाना और क़्विंटेरा का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा। कृभको और फार्म फ्राइट्स की विशेष टीम किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराएगी और आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण देगी।

यह पहल शाहजहांपुर और आसपास के किसानों को अधिक उपज देने वाले आलू उत्पादन की ओर अग्रसर करेगी, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति के तहत इस परियोजना को ‘सुपर मेगा प्रोजेक्ट’ का दर्जा दिया गया है। इससे शाहजहांपुर में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस संयंत्र से सैकड़ों स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए फार्म फ्राइट्स के चेयरमैन पीटर डी ब्रुइजन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम ने 10 फरवरी को शाहजहांपुर का दौरा किया था।

कृभको भारत की प्रमुख उर्वरक सहकारी संस्था है, जिसका हजीरा (गुजरात) में विशाल गैस आधारित यूरिया संयंत्र है, जो सालाना 23 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन करता है।

इसके अलावा, कृभको की सहायक कंपनी कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड उत्तर प्रदेश में 11 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाला उर्वरक संयंत्र संचालित करती है। कृभको किसानों को डीएपी, एनपीके, जैव उर्वरक, सिटी कम्पोस्ट, प्रमाणित बीज और जैव उत्तेजक जैसी उन्नत कृषि सामग्री भी उपलब्ध कराता है।

फार्म फ्राइट्स को आलू फ्राई और स्पेशलिटी उत्पादों के क्षेत्र में 50 वर्षों से अधिक का अनुभव है। यह कंपनी 100 से अधिक देशों में मैकडॉनल्ड्स, केएफसी और डोमिनोज जैसी वैश्विक खाद्य श्रृंखलाओं को आपूर्ति करती है। फार्म फ्राइट्स हर साल 15 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन करता है और 80 से अधिक प्रकार के फ्राई, स्पेशलिटी व ऐपेटाइज़र बनाता है।

इस संयुक्त उद्यम परियोजना से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, उनकी आय में वृद्धि होगी और उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। कृभको और फार्म फ्राइट्स का यह सहयोग सहकारिता के माध्यम से आर्थिक समृद्धि का नया द्वार खोलेगा और भारतीय कृषि क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close