
उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के प्रचार-प्रसार और निगरानी हेतु एक विशेष वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सहकारी संगठनों के कार्यक्रमों को डिजिटल रूप से जनता के समक्ष प्रस्तुत करने और मॉनिटर करने में सहायक होगा।
इसके साथ ही सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं निबंधक कार्यालय को ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई, जिससे कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सहकारी संगठनों की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सौरभ बाबू, आयुक्त एवं निबंधक अनिल कुमार सिंह, यूपी को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी आर. के. कुलश्रेष्ठ और कई अधिकारी उपस्थित रहे।