
उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी, समयबद्ध और पेपरलेस बनाने की दिशा में ई-ऑफिस योजना को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ हाल ही में आयुक्त एवं निबंधक, सहकारिता अनिल कुमार सिंह (आईएएस) द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में अनिल कुमार सिंह ने बैंक द्वारा प्रदेश के विकास में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और संस्था के उत्थान में कर्मियों से पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर “ग्रामीण उत्थान में बैंक की भूमिका” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में बैंक के प्रबंध निदेशक शशि रंजन कुमार राव सहित अन्य अधिकारियों ने कृषकों व ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु बैंक की ऋण योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैंक, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति और नीली क्रांति में अहम भूमिका निभाते हुए लघु एवं सीमांत किसानों को रोजगारपरक योजनाओं के माध्यम से ऋण देकर लाभान्वित कर रहा है।