
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह गुजरात के गिर सोमनाथ और वलसाड में तीन चीनी मिलों के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया वादा आज पूरा हो रहा है, जिससे वलसाड और आसपास के 10,000 से अधिक किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ने किसानों के लिए अनेक पहल की हैं, जिनमें आज इंडियन पोटाश लिमिटेड की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इंडियन पोटाश लिमिटेड, जिसमें 60% शेयर सहकारी समितियों के पास हैं, ने इन तीन चीनी मिलों के पुनरुद्धार का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने चीनी मिलों को ऊर्जा उत्पादन से जोड़कर इथेनॉल और जैविक उर्वरक के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोली हैं। इससे किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनेंगे। इसके साथ ही, इथेनॉल उत्पादन से देश के पेट्रोलियम आयात बिल में कमी आएगी और भारत वैश्विक जैव ईंधन उत्पादक के रूप में उभरेगा।
शाह ने कहा कि तीन चीनी मिलों के पुनरुद्धार से यहां के 10,000 किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। इंडियन पोटाश लिमिटेड, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक, गुजरात सरकार और भारत सरकार ने किसानों के हित में यह बड़ा निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इंडियन पोटाश लिमिटेड ने सिर्फ चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने का कार्य नहीं किया, बल्कि गन्ना किसानों की मदद के लिए नई तरह के बीज, गन्ना काटने की मशीनें, ड्रोन के जरिए उर्वरकों का छिड़काव, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और इथेनॉल एवं गैस उत्पादन के कारखानों की स्थापना भी की है।
अमित शाह ने कहा कि इन तीनों चीनी मिलों का मुख्य लक्ष्य गन्ने से इथेनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस और जैविक खाद का उत्पादन करना है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि बजट को 2013-14 में 22,000 करोड़ से बढ़ाकर 2023-24 में 1.37 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
इसके अलावा, किसानों को मिलने वाले ऋण की सीमा को भी 8.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है। साथ ही, DAP खाद की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए सरकार लगातार सब्सिडी प्रदान कर रही है।
शाह ने कहा कि अब किसानों को ड्रिप इरिगेशन प्रणाली की ओर मोड़कर जल संरक्षण पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि इंडियन पोटाश लिमिटेड की यह पहल किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अमित शाह ने कहा कि जब ये चीनी मिलें पूरी क्षमता के साथ काम करेंगी, तब इस क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जो वादा किया था, उसे आज पूरा किया जा रहा है।