
भारतीय रिजर्व बैंक ने सावंतवाड़ी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर लागू दिशा-निर्देशों की अवधि को 14 जून 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
आरबीआई ने कहा कि संबंधित दिशा-निर्देशों की अन्य सभी शर्तें और नियम पहले की तरह लागू रहेंगे। इस विस्तार की सूचना 11 मार्च 2025 को जारी निर्देश के माध्यम से दी गई है, जिसकी एक प्रति जनता के अवलोकनार्थ बैंक परिसर में प्रदर्शित कर दी गई है।
इसके साथ ही, आरबीआई ने स्पष्ट किया कि इस वैधता अवधि के विस्तार या संशोधन का यह अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए कि बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक पूरी तरह संतुष्ट है।