
इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इफको के कलोल प्लांट की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह आयोजन 6 अप्रैल 2025 को होगा, जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने खुद मुख्यमंत्री पटेल से मुलाकात कर उन्हें इस विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
इससे पहले, इफको के प्रबंध निदेशक ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर उन्हें इस ऐतिहासिक अवसर का न्योता दिया था। कलोल, जिसे इफको की “मदर यूनिट” के रूप में जाना जाता है, 6 अप्रैल को अपने 50 साल पूरे होने का भव्य जश्न मनाने जा रहा है।