
महाराष्ट्र स्थित समता क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने वित्त वर्ष 2024-25 में सभी वित्तीय मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
सोसाइटी की कुल जमा राशि 1,035 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि कुल निवेश 270 करोड़ पर रुपये है। इसके अलावा, कुल ऋण पोर्टफोलियो 786 करोड़ रुपये का है, जिसमें से गोल्ड लोन 500 करोड़ रुपये (कुल ऋण का 65%) है।
सोसाइटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश दादप्पा उर्फ काका कोयटे ने बताया कि गोल्ड लोन पोर्टफोलियो पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा, “हमारी संस्था ने गोल्ड लोन को एक संरचित और सुरक्षित वित्तीय साधन के रूप में विकसित किया है, जिससे यह न्यूनतम जोखिम और उच्च तरलता के साथ एक प्रभावी ऋण विकल्प बना है।”
समता सहकारी क्रेडिट सोसाइटी अब अपने निवेश विकल्पों का विस्तार करते हुए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान शुरू करने जा रही है। पारंपरिक म्यूचुअल फंड्स के विपरीत, जहां रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है, समता सोसाइटी का निवेशकों को निश्चित रिटर्न प्रदान करेगा, जिससे यह एक स्थिर और सुरक्षित निवेश विकल्प बनेगा।
संस्था ने सदस्यों, जमाकर्ताओं, ऋणकर्ताओं और शुभचिंतकों के निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। “नो टेंशन, एश्योर्ड रिटर्न्स” के आदर्श वाक्य के साथ, समता क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी अपने वित्तीय आधार को और मजबूत करने तथा ग्राहकों को नवाचारपूर्ण और सुरक्षित वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।